Greater Noida की High Rise Society में AC Blast, 15वीं मंज़िल से क्या सच में कूदने वाले थे लोग? | Fire News <br />इस वीडियो में देखिए आग का वो खौफनाक मंज़र जब लोगों के पास बचने का कोई रास्ता नहीं था और उन्होंने कूदने का मन बना लिया था। <br />ग्रेटर नोएडा वेस्ट की माय फेयर सोसाइटी (Mayfair Society) के डी टावर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 15वीं मंजिल पर मौजूद एक फ्लैट में AC फटने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरा फ्लैट धू-धू कर जलने लगा। इस घटना के बाद पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। <br />सबसे डरावना मंजर तब देखने को मिला जब फ्लैट में फंसे लोगों को बचने का कोई रास्ता नहीं सूझा। एक तरफ आग का दरिया था तो दूसरी तरफ 15वीं मंजिल से मौत की खाई। घबराहट में लोगों ने एक पल के लिए नीचे कूदने का भी सोचा, लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने अपनी सूझबूझ से काम लिया और किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिस पर अब काबू पा लिया गया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया है। <br />इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह एक चेतावनी है कि गर्मी में AC का इस्तेमाल करते समय कितनी सावधानी बरतने की जरूरत है। <br /> <br />A massive fire broke out in a flat on the 15th floor of Mayfair Society in Greater Noida West. The fire was reportedly caused by an AC unit explosion due to a short circuit. This video shows the terrifying visuals of the fire and the panic that ensued among the residents. Fire tenders rushed to the spot and managed to douse the flames. Watch the full report on the Greater Noida high-rise fire incident. <br /> <br />#GreaterNoida #ACBlast #BreakingNews #OneindiaHindi<br /><br />~HT.410~ED.104~GR.124~